Young comrades will have to develop a strong nation building and to make the country a leader on the world surface – scientific approach – Anup Singh

सवाई – माधोपुर | युवा वर्ग को भविष्य के लियें मार्गदर्शन देते हुयें तेज तर्रार तहसीलदार अनूप सिंह ने युवा वर्ग को शिक्षा के महत्व पर समझाते हुयें कहा की हमें हमारे जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करना होगा , आज युवा अपने बेहतर भविष्य को लेकर चिंतित है लेकिन वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अभाव में जीवन में कठिनाइयों के भंवर में फंस जाता है जिसके कारण युवाओं में आत्मविश्वास की कमी आ जाती है लेकिन आज हमें हमारे देश को विकसित देशो की सूची में शामिल करने के लियें – संवैधानिक मूल्यों को आदर्श मानते हुयें वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की सख्त ज़रूरत है |
society to develop scientific temper & rule_of_law द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान विश्वविधालय के सिंडीकेट सदस्य प्रोफ़ेसर राम लखन मीना ने कहा –
आज देश में युवा ओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है लेकिन युवा वर्ग शिक्षा तो अर्जित कर रहा है लेकिन वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अभाव में करियर में सुनहरे मौखे खो देता है वैज्ञानिक चिंतन हमारा मौलिक कर्त्तव्य है और इसको विकसित करके हम देशहित मे अपना योगदान दे सकते है।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अनूप सिंह , प्रो रामलखन मीना, डॉ आशुतोष मीणा आदी गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे |